वाराणसी: पीएम मोदी को मुस्लिम महिलाओं ने भेजी राखी, मांगा बदले में यह तोहफा
वाराणसी: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पीएम मोदी से अब उनकी वाराणसी की बहनें भी मांग रही है खास तोहफा। गुजरात की अपनी बहनों को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पीएम मोदी दे चुके है तोहफे में मकान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जिले से मुस्लिम महिलाओं द्वारा राखी तैयार की गयी है। मोदी के चित्र वाले इस रक्षा सूत्र को अपने हाथों द्वारा सितारों से सुसज्जित किया गया है एवं डाक द्वारा प्रधानमंत्री को भेज भी दिया गया है।
26 अगस्त को देश में मनाया जायेगा रक्षाबंधन
पूरे देश में भाई द्वारा बहन की रक्षा का संदेश एवं वचन लेने का यह त्यौहार रक्षाबंधन का होता है। बड़ी ही धूम – धाम के साथ यह रक्षाबंधन का यह त्योहार इस वर्ष 26 अगस्त को समस्त देश में मनाया जायेगा। अपने सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके पहले ही वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं द्वारा राखी भेजी जा चुकी है।
भारत संस्थान परिसर में पीएम के लिए महिलाओं ने बनाईं राखियां
इस राखी का नाम ‘मोदी राखी’ मुस्लिम महिलाओं द्वारा रखा गया है। मुस्लिम और हिंदू महिलाओं द्वारा ज्यादा संख्या में जुटी सभी महिलाओं ने गोल आकार में पीएम मोदी के चित्र को काटकर, उसमें गोटे एवं टिक्की लगाकर अन्य राखियों का भी निर्माण किया गया था।
नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम महिला फाउंडेशन में हुकुलगंज स्थित विशाल भारत संस्थान परिसर में पीएम मोदी के लिए महिलाओं ने राखियां बनाईं है। नरेंद्र मोदी एक भाई एवं पिता की तरह मुस्लिम महिलाओं की चिंता करते हैं यह बात नाजनीन अंसारी द्वारा कही गई।
मुस्लिम बच्चियों को पढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित
हम आपको बताते चले उन्होंने यह भी कहा कि हलाला एवं तीन तलाक से उन्होंने हमे सवतंत्र करवाया है। उन्होंने साथ ही महिलाओं को हज पर अकेले जाने की भी आजादी दिलवाई है। इन सबके बाद पढ़ने के लिए मुस्लिम बच्चियों को प्रोत्साहित भी किया है। इस कारण हर परिस्थिति में मुस्लिम बहनें उनके साथ हैं। मुराद, शबीना, अहसीन, रुक्साना, अफसाना, नजबुन, रेहाना, आफरीन, नूरजहां, जहीरुन निसां अन्य भी राखी भेजने वालों में सम्मलित रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने हाथों द्वारा राखी बनाई है।