वाराणसी: देशी रिवाल्वर संग एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला
वाराणसी: शुक्रवार की रात आठ बजे बैगेज चेकिंग के दौरान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जंग लगी देसी रिवाल्वर मुंबई जा रही कुमुद सिंह के पास से बरामद हुई है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने महिला को लिया हिरासत में
कुमुद सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हिरासत में ले लिया है। महिला को खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की पूछताछ के बाद फूलपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। फूलपुर थाना पुलिस देर रात कुमुद सिंह के देवर से भी पूछताछ करने में जुटी रही।
बैगेज एक्स – रे के दौरान देसी रिवाल्वर हुआ बरामद
बाबतपुर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के विमान से भदोही जिले के चौरी थाना अंतर्गत डोमनपुरा की कुमुद सिंह अपनी सास एवं देवर संग मुंबई जाने के लिए आई थीं। उनके बैग से एयरपोर्ट पर बैगेज एक्स – रे के दौरान देसी रिवाल्वर बरामद हुआ। इस पर सीआईएसएफ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों में कोहराम का माहौल व्यापत हो गया। लगभग दो घंटे तक खुफिया इकाइयों के अधिकारियों सहित सीआईएसएफ के जवानों ने कुमुद सिंह से पूछताछ किये जाने के बाद फूलपुर पुलिस को सूचित किया।
महिला से पूछताछ जारी है
महिला से पूछताछ चल रही है यह बात सीओ पिंडरा सुरेंद्र ने बताई। आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। महिला के पास अवैध असलहा किसने दिया और कहां से आया इस मामले में कोई भी जानकारी वह नहीं दे सकी है। महिला के घर पुलिस की एक टीम असलहे के बारे में पता लगाने के लिए भेज दी जाती है।