मुस्लिम महिलाओ ने उतारी प्रभु श्री राम की आरती, कहा अयोध्या में बनना चाहिए राम मंदिर

मुस्लिम महिलाओ ने उतारी प्रभु श्री राम की आरती, कहा अयोध्या में बनना चाहिए राम मंदिर

वाराणसी: रविवार को जब हिंदू समाज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव मना रहा था, तो वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रभु श्री राम की आरती उतार कर एक एक अनोखी मिसाल कायम की। इस मौके पर आरती उतरने वाली नाजनीन अंसारी ने कहा, श्री राम हैं हमारे पूर्वज और हम आरती उतार कर उनका स्वागत करते है। साथ ही नाजनीन ने अपने विरोधियों को भी जवाब देते हुए कहा कि हम सभी मुस्लिम महिलाएं पिछले 12 साल से रामनवमी के मौके पर प्रभु श्री राम की आरती उतारते आ रहे हैं। इसका कुछ लोग विरोध भी करते रहे हैं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि श्री राम हम सभी के पूर्वज हैं और हम उनका स्वागत ऐसे ही करते रहेंगे।

पिछले 12 वर्षो से हो रहा है यह विशेष कार्यक्रम

इसी विषय पर बात करते हुए मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि, आज पूरे भारत या कहें कि मध्य एशिया में साम्प्रदायीकता की आग लगी हुई है। उन्‍होंने बताया कि धार्मिक वैमनस्‍यता को समाप्‍त करने के लिए पिछले 12 साल से हम हर साल ये अनूठा पैगाम दुनिया को देते हैं। अपने इस कार्यक्रम के दौरान नाजनीन अंसारी को बीएचयू के छात्रों का समर्थन भी मिला।

इस अवसर पर मुस्लिम महिलाओ ने ‘भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।। लोचन अभिरामा तनु घनश्याम निज आयुध भुज चारी। भूषन बनमाला नयम बिसाला सोभासिंधु खरारी।।‘ गाकर भगवान राम की आरती करके उनकी पूजा संपन्न की।

अयोध्या में मंदिर का विरोध करने वालो का होगा रावण जैसा हाल

इसके साथ ही अयोध्या विवाद पर नाजनीन ने अपनी राय प्रकट करते हुए कहा कि हम इस्लाम का उदार चेहरा पेश करने की कोशिश कर रहे है। और ये हमारी दिली इच्छा है की अयोध्या में जल्द से जल्द भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने और आज जो लोग हमारा विरोध कर रहे है, भविष्य में उनका भी रावण की तरह पतन होने वाला है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.