वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक 

वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक 

वाराणसी। वाराणसी पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए गतिमान प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की। आशुतोष टंडन ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए चल रहे निर्माण कार्य को मूर्त रूप देने के विषय में चर्चा की और निर्देशित किया कि शहर में पेयजल समस्या सीवर व सफाई की समस्या जैसे विषयों पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण किया जाए। 

आशुतोष वाराणसी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी सरकारी विभाग को निर्देशित किया कि डस्ट ना उड़े और डस्ट उड़ने वाली जगहों पर पानी का छिड़काव किया जाए। 

शहर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर आशुतोष टंडन ने सभी निर्माणाधीन कार्यो को कुछ दिन के लिए स्थगित करने का निर्देश दिया जिससे प्रदूषण के इंडेक्स में सुधार हो सके और स्थिति सामान्य हो जाए। एयर पोलूशन के लिए स्मार्ट सिटी में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था आने की बात कही।  

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles