महिलाओं के प्रति बढ़ रहे उत्पीड़न के संबंध में जनसुनवाई, मीना चौबे ने जांच के दिए आदेश
वाराणसी। आज कल पूरे देश में महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े मामले सामने आ रहे है। लगातार बढ़ रहे इन घटनाओं के प्रति अब सरकार भी कहीं न कहीं जागरूक होती नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे है उस पर भाजपा सरकार ने अब अपनी चिंता जताते हुए और महिलाओं को न्याय दिलाने हेतु महिला आयोग टीम का गठन किया है। इसी संबंध में वाराणसी के सर्किट हॉउस में महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे ने जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की बात सुनी।
मीना चौबे ने बताया कि अब तक महिलाओं से जुड़े 16 मामले सामने आये है जिनमे घरेलू हिंसा के मामले ज्यादातर है। एक मामला ऐसा भी आया जिसमे पीड़ित एक दिव्यांग था और मामले को गंभीरता से लेते हुए मीना चौबे ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”