6 साल के अर्जुन ने ‘ग्लोबल आर्चरी वर्ल्ड कप’ में जीता सिल्वर मेडल 

6 साल के अर्जुन ने ‘ग्लोबल आर्चरी वर्ल्ड कप’ में जीता सिल्वर मेडल 

वाराणसी। वाराणसी के 6 वर्षीय तीरंदाज खिलाड़ी आदित्य सिंह उर्फ़ अर्जुन ने चीन के मकाउ में अंतरराष्ट्रीय इंडोर तीरंदाजी प्रतियोगिता ‘ग्लोबल आर्चरी वर्ल्ड कप’ में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। अर्जुन सिंह ने फाइनल मुकाबले में अपने से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। 

वाराणसी के आदित्य सिंह के पिता डॉ अजय सिंह ने बताया कि अर्जुन बहुत कम उम्र से ही तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर हर वर्ष दिए जाने वाला पुरस्कार इस बार आदित्य सिंह को मिला है जोकि एक प्रसन्नता और हर्ष का विषय है। अर्जुन के पिता अजय सिंह ने बताया कि अर्जुन अब तक दो इंटरनेशनल मेडल जीत चुका है और दो बार नेशनल प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं और लगातार विदेशों में भी अपने देश का झंडा ऊंचा करने का प्रयास कर रहे हैं। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles