कृषि विभाग में पत्रावली गायब होने से मचा हड़कंप 

कृषि विभाग में पत्रावली गायब होने से मचा हड़कंप 

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में हरितक्रांति योजना की पत्रावली गायब होने का मामला सामने आया। योजना की पत्रावली में करोड़ो रूपये के अनुदान का दावा किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि जांच और कार्यवायी से बचने के लिए पत्रावली को गायब किया गया है। 

6 माह पूर्व में खलिहान पक्कीकरण की पत्रावली गायब होने के बाद यह दूसरा मामला है जिसमे हरितक्रांति योजना की पत्रावली गायब हुयी है। अधिकारी लगातार बहाना बना रहे है कि पत्रावली लिपिक अपने साथ ले गए है और वापस मांगने के लिए लिखा पढ़ी की जा रही है। 

उप निदेशक कृषि कार्यालय से दो-दो अनुदान की पत्रावली का गायब होना यह संदेह उत्पन्न करता है कि कहीं अनुदान में धांधली के कारण तो ऐसा नहीं किया गया। इस मामले में बीजेपी नेता हरीश सिंह ने शिकायत की है वहीं विभाग के विभागाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी ने इस विषय में कहा कि कोई फाइल गायब नहीं हुयी है। 

इस विषय पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पत्रावली के गायब होने की बात के बजाय मिडिया को कृषि यंत्रो पर शिक्षा देते नजर आये। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava