कोरोना वायरस से बचाव के लिए नौचंडी महायज्ञ का आयोजन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए नौचंडी महायज्ञ का आयोजन

वाराणसी। आज वाराणसी में कोरोना महमारी से बचाव और विश्व कल्याण के लिए वैदिक रीति रिवाज से नौचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया।

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राजाराम शुक्ल के नेतृत्व में इस महायज्ञ का आयोजन किया गया।

प्रो0 राजाराम शुक्ल ने बताया कि सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय की स्थापना संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए की गयी है और भारतीय संस्कृति विश्व कल्याण की संस्कृति के रूप में जानी जाती है।

इस समय विश्व महामारी की चपेट में है यही कारण है कि इस महामारी से निजात पाने के लिए आज नौचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस नौचंडी महायज्ञ में मां भगवती दुर्गा की उपासना के साथ यज्ञ किया जाता है क्योंकि हर प्रकार की महामारी से बचाव के लिए मां दुर्गा की उपासना की जाती है।

नौ कुंड पर यह यज्ञ किया जाता है। वैदिक परम्परा के अनुसार मंत्र के द्वारा 8 सौ आहुतियां दी जाती है। प्रो0 राजाराम ने बताया कि विश्वविद्यालय परिवार के अध्यापक और छात्र मिलकर इस यज्ञ को कर रहे है जिससे विश्व कल्याण हो सकें।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles