लापरवाही बना हादसा का कारण, 15 मृत और 11 घायल, जानिए कब-क्या हुआ

लापरवाही बना हादसा का कारण, 15 मृत और 11 घायल, जानिए कब-क्या हुआ

वाराणसी मे बीते शाम हुए हादसा जिला प्रशाशन की नाकामी का एक जीता जगता साबुत पेश किया है, निर्माणधीन के समय यातायात रूट डायवर्सन न करना व निर्माणधीन वक़्त सावधानी न बरतने का यह दुष्परिणाम है।

सिगरा थाना अंतर्गत लहरतारा पुल के समीप बन रहे नए ओवर ब्रिज का दो भारी भरकम सीमेंटेड पिलर ऊपर चढ़ाते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से सड़क पर जा गिरा था, जिसके चलते उसकी चपेट में आकर एक सिटी बस, कार व ऑटो बाइक सवार नीचे दब गए थे। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक शहर दिनेश कुमार सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची थे जिसके बाद बचाव एवं राहत कार्य शुरू कराया गया था मौके पर एक क्रेन के अलावा जेसीबी  तथा अन्य संसाधन मंगाए गए थे। शाम होने की वजह से मौके पर जाम की स्थिति थी इसलिए बीमो के गिरने के दौरान बचाव और भागने की जगह नहीं मिल पा रही थी, इस घटना मे जो जहा तह वही बीम की चपेट मे आ गया।

गौरतलब हो की इस घटना मे 15 लोगो की मृत्यु की खबर अब सामने आ रही है, जबकि कई लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की भी बात सामने आयी है। इस घटना पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति ने भी दुख व्यक्त  किया है।

आईये हम आपको घटना को पूरा विवरण बताते है की कब क्या हुआ था?

5.20 बजे – दो बीम गिरे

5.52 बजे – पुलिस पहुची

6.34 बजे – एनडीआरएफ दस्ता पहुचा

6.38 बजे – पहली क्रेन

6.42 बजे – मिनट पर राहत कार्य शुरू

6.47 बजे – एडीजी लॉ एंड आर्डर पहुचे

7.21 बजे – सेना पहुची

9.05 बजे – निकाले गए लोग

9.16 बजे – डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने घटनास्थल का दौरा किया, चार लोगो के निलंबन की घोषणा

12:23 बजे – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुर्घटना स्थल पर पहुचें

फ्लाईओवर हादसे में दोषी पाये गए सेतु निगम अधिकारियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही।

सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत तीन लोगों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज और साथ साथ ठेकेदार और कर्मचारियों के भी खिलाफ भारतीय दंड सहिता  की धारा 304,308,427,3/4 में मुकदमा दर्ज।

सेतु निगम के निलंबित अधिकारी एच सी तिवारी चीफ़ प्रोजेक्ट मैनेजर, के आर सूदन प्रोजेक्ट मैनेजर व राजेश सिंह सहायक अभियंता एवं लालचंद अवर अभियंता।

15 दिन के अंदर रिपोर्ट यह लोग देंगे

मृतकों को5 लाख की मुआबजा और घायल को 2 लाख का मुआबजा

18 लोगो की मौत की सूचना मुझे मिली है, 9 लोगो की घायल की सूचना

वाराणसी हादसे पर पीएम मोदी व राष्ट्रपति ने जताया दुख।

कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष राजबब्बर दिल्ली से पहुचे बाबतपुर एयरपोर्ट शहर के लिए रवाना, अस्पतालों में भर्ती घायलो का का जानगे हाल उनके साथ पूर्व विधायक अजय राय, प्रजानाथ शर्मा समेत कांग्रेस के कई नेता भी होंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles