मुआवजा न बांटें, वाराणसी हादसे की ईमानदारी से जांच कराए यूपी सरकार – अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगलवार को हुए वाराणसी हादसे पर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए बोला कि सरकार को जनता को जवाब देना होगा कि पुल गिरना महज एक हादसा है। या भ्रष्टाचार का परिणाम।
आपको बता दें कि कल मंगलवार की शाम सिगरा थाना अंतर्गत लहरतारा पुल के समीप बन रहे नए ओवर ब्रिज का एक भारी भरकम सीमेंटेड पिलर ऊपर चढ़ाते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से सड़क पर जा गिरा। जिसके चलते उसकी चपेट में आकर एक सिटी बस, कार, व ऑटो बाइक सवार नीचे दब गए। सूचना पाकर SP सिटी दिनेश कुमार सिंह कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे थे। बचाव एवं राहत कार्य शुरू कराया गया मौके पर एक क्रेन के अलावा JCB तथा अन्य संसाधन मंगाए गए। लगभग 15 लोगों के मरने की खबरें भी मिल रही है।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार पूरी ईमानदारी से इस मामले की जांच कराए और मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से न भागे। उन्होंने कहा कि यह हाल प्रदेश सरकार के मंत्री तथाकथित निरीक्षण करने के बाद यह स्थिती उतपन्न हुई। लगता है कि प्रदेश सरकार के मंत्री अपना काम ठीक से नहीं करते। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से बचाव दल के साथ पूरा सहयोग कर लोगों को बचाने की अपील की। सपा कार्यकर्ता अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के विकास की सच्चाई जबकि प्रदेशीय मंत्री यहां लगातार यह निरीक्षण करने आते रहे हैं। प्रधानमंत्री खुद बनारस का निरच्छण करने के लिए समय-समय पर आते रहते है।