New Year के पहले दिन जाम में जकड़ा बनारस, डेढ़ घंटे में खिसके डेढ़ सौ मीटर

New Year के पहले दिन जाम में जकड़ा बनारस, डेढ़ घंटे में खिसके डेढ़ सौ मीटर

वाराणसी: New Year के पहले दिन मंगलवार को जिस दूरी को तय करने में दो मिनट लगते थे वहीं दूरी तय करने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर में जाम के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण सुबह होते जाम लग गया।

लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे बाबा के दर्शन को

पूरा शहर देखते ही देखते जाम की चपेट में आ गया। राहगीरों के बीच इस दौरान सड़क पर धक्का मुक्की होती रही। अपनी डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी यह सब देखते हुए भी आपस में बातचीत करते रहे। वहीं New Year का पहला दिन मंगलवार पड़ने की वजह से बाबा के दर्शन पूजन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे। मंदिर परिसर की व्यवस्था मंदिर प्रशासन की देख रेख में होने से भिन्न ही नजर आ रही थी। वहीं वाहनों की पार्किंग मंदिर के बाहर सड़क पर किए जाने की वजह से पैदल चलने के लिए जगह ही नहीं बचा थी।

New Year पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही से लगा जाम

इस दौरान चौकी से लेकर लंका-दुर्गाकुंड मार्ग पर संकट मोचन पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते भीषण जाम लगा। जाम की इस परेशानी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटरसाइकिल से संकट मोचन पुलिस चौकी से दुर्गाकुंड की दूरी तय करने में ही डेढ़ घंटे का समय लगा।

भीड़ से भगदड़ जैसा बना मौहोल

वहीं ज्यादा भीड़ की वजह से जाम में भगदड़ जैसा मौहोल बन गया था। जैसे तैसे लोग जाम से निकलने के लिए सड़क के किनारे स्थित दीवारों पर चढ़कर जाने की कोशिश करने लगे। प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते है कि पैदल चलने के रास्ते में भीड़ की वजह से दर्शनार्थीयों के बीच कहा-सुनी हो रही थी।

बैल के जाम में घुस जाने से भागने लगे लोग

वहीं उस मार्ग पर एक वीआईपी कार के घुस जाने से जाम और ज्यादा हो गया फिर यह जानकारी होते ही मौके पुलिसकर्मी जा पहुंचे। वह जाम को फिर हटाने में लग गए। पुलिस कर्मियों द्वारा जाम को हटाया जा रहा था कि तभी एक बैल के आ जाने की वजह से लोगों के बीच हड़कंप का मौहोल बन गया। फिर लोग जान बचने के प्रयास में इधर-उधर भागने लग गए।

इंस्पेक्टर लंका ने जैसे तैसे लंका पर लगे जाम को हटाया

वहीं भीषण जाम की स्थिति भेलुपुर इलाके में अस्सी चौराहा सहित भेलुपुर थाने के सामने, दुर्गाकुंड पुलिस के सामने लंका मार्ग पर और सोनारपुरा से गोदौलिया जाने वाले मार्ग पर भी बनी रही। वहीं लंका पर लगे जाम को इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने किसी तरह जैसे तैसे करके हटाया। वहीं लंका रविदास चौराहे व मालवीय चौराहे वाहनों की चेकिंग करने के नाम पर ट्रैफिक के जवान वसूली करने में लगे रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles