Varanasi District Jail में सपा नेता पर बंदियों ने डंडों से किया हमला
वाराणसी: बुधवार को Varanasi District Jail में भी देवरिया जेल की बैरक में प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई जैसा ही मामला प्रकाश में आया। समाजवादी पार्टी के नेता अमिक अहमद उर्फ ईशान आपराधिक मामलों के आरोपी से मुलाकात करने गए हुए थे कि तभी बंदियों ने उन पर डंडों से हमला बोल दिया।
दोनों पक्षों की रंजिश का लग रहा मामला
वहीं कैंट थाने में पांच आरोपियों पर अमिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है। पहली दफा में यह मामला दोनों पक्षों की रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया लग रहा है। सरैयां निवासी अमिक के अनुसार Varanasi District Jail प्रशासन ने मिलीभगत कर सपा नेता प्रभु साहनी की हत्या के मामले में पैरवी करने के कारण हत्याकांड के आरोपी शिव निषाद, विनोद निषाद, जितेंद्र निषाद, रिजवान अंसारी उर्फ पप्पू और अफरोज अहमद ने उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हत्या करने की नीयत से ही उन पर हमला किया गया।
इनामी दोस्त से मिलने पहुंचे थे सपा नेता
आगे उन्होंने बताया कि वह अपने 12 हजार के इनामी दोस्त राहुल यादव से Varanasi District Jail में मिलने के लिए गए थे। अमिक के अनुसार वह राहुल से Varanasi District Jail की बैरक नंबर 14 के सामने हॉस्पिटल गेट के पास बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान डंडों से रिजवान और उसके बंदी साथियों ने उन पर जोरदार प्रहार करना शुरू कर दिया। जहां पर अन्य मुलाकातियों सहित बंदीरक्षकों ने बीचबचाव कर उन्हें अलग किया। जिस पर हमलावर उनको जान से मार डालने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। बता दे कि फिर Varanasi District Jail प्रशासन ने अमिक का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया और उन्हें कैंट थाने भेजा।