300 लीटर अवैध कच्ची शराब संग 09 अभियुक्त गिरफ्तार, बड़ागांव पुलिस ने किया बरामदगी

300 लीटर अवैध कच्ची शराब संग 09 अभियुक्त गिरफ्तार, बड़ागांव पुलिस ने किया बरामदगी

जनपद में चले रहे अवैध कच्ची शराब के धंधे को निस्तनाबूद करने में वाराणसी पुलिस जोरो- शोरो से तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बड़ागांव पुलिस द्वारा छापा मार अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामदी संग 9 अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार को थाना बड़ागाॅव पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी में शराब व शराबियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी जिसमे कुल 09 अभियुक्त गिरफ्तारी संग 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बड़ागाॅव पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण में सुबाष पुत्र कमलेश निवासी गंगवाए थाना बडागांवए वाराणसी उम्र 30 वर्ष, मधु यादव पुत्र मंगरू यादव निवासी फत्तेपुर थाना बड़ागांव वाराणसी उम्र 50 वर्ष, गुड्डू पुत्र छेदी निवासी शीतलनगर थाना फूलपुर वाराणसी उम्र 28 वर्ष, बेचू पुत्र बासा निवासी.सीतापुर थाना बड़ागाँव वाराणसी उम्र 40 वर्ष, विनोद कुमार पुत्र निहोरी प्रजापति निवासी टीकरीकलां थाना बड़ागाँव वाराणसी उम्र 35 वर्ष, कल्लू पुत्र राजा निवासी सिसवां थाना बड़ागाँव वाराणसी उम्र 58 वर्ष, बरसाती पुत्र सरजू निवासी कोइरीपुर थाना बड़ागाँव वाराणसी उम्र 40 वर्ष, बच्ची लाल पुत्र चिंतामन निवासी.बेलवा थाना फूलपुर वाराणसी उम्र 50 वर्ष, रामजीत सरोज पुत्र शारदा प्रसाद निवासी.गोपालपुर थाना बड़ागाँव वाराणसी उम्र 45 वर्ष।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वालो मुख्यतः उ0नि0 रामसुन्दर मौर्य, उ0नि0 हरिकेश सिंह, उ0नि0 प्रशिक्षु अतुल कुमार मिश्रा, उ0नि0 प्रशिक्षु परविन्द कुमार सरोज, उ0नि0 प्रशिक्षु रविप्रकाश यादव, उ0नि0 लालजी पासवान, का0 देशनाथ सिंह, का0 श्रवण कुमार, का0 विजय कुमार यादव, का0 महेश प्रताप सिंह, का0 मुकेश, का0 गुलाब यादव थाना बड़ागांव वाराणसी मौजूद थे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles