अन्तर्जनपदीय गिरोह के नफर अपराधी गिरफ्तार, वाराणसी पुलिस को मिली सफलता
नकबजनी कर चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार व बरामदगी 22 गट्ठे साड़ी बनाने वाले मोस्राईज धागे, राड एक अदद तमंचा 12 बोर एक अदद चाकू व एक अदद मोबाइल फोन।
बीते शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक आदमपुर राजीव सिंह फोर्स सहित रात्रि पैदल गस्त कर रहे थे इसी दौरान उनको सूचना प्राप्त हुयी कि विजयीपुर कोनिया ताड़ के बगीचे में चोरो का एक सक्रिय गिरोह मौजूद है। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक आदमपुर हमराह सहित तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पंहुँचकर घेराबंदी करके चार व्यक्तियों सरफाज(23) पुत्र बलीउल्लाह निवासी जे 19/33, जमालुद्दीनपुरा बड़ी बाजार, वसीम (25 )पुत्र अलाउद्दीन निवासी जे 19/33, जमालुद्दीनपुरा बड़ी बाजार, फैजान (20) पुत्र सोयेब नि0 सलारपुरा बड़ी बाजार, इस्लाम(22 )पुत्र मुटुल रहमान निवासी सलारपुरा बड़ी बाजार उपरोक्तगाण स्थानीय थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया गया, तलाशी दौरान उनके कब्जे से दो अदद बोरे में साड़ी बनाने वाले धागे कीमती करीब 50,000/-, एक अदद तमंचा 12 बोर, 2 अदद जिंदा कारतूस, 03 अदद चाकू, चोरी करने का उपकरण पिलास राड व मोबाइल फोन ओपो बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त अपराधियों पर आदमपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कई अपराधिक इतिहास भी है।
पूछताछ दौरान गैंग लीडर सरफराज ने बताया कि पूर्व में भी चोरी व ड्रग्स के मामले में थाना जैतपुरा वाराणसी से 2014 में जेल जा चुका हूँ, जेल से छूटने पर मैने स्थानीय लड़कों को एकत्रित करके एक गैंग बनाया। साड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों के यहाँ साड़ी बनाने वाले लोगों के घरों में मध्यरात्रि में ताला तोड़ कर चोरी करता हूँ, जैतपुरा तथा आदमपुर में कई स्थानों पर चोरी किए है तथा माल को बेच कर ड्रग्स आदि पीते जाते है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्यतः प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, हमराह उ0नि0 देवीशरण यादव, उ0नि0 महेश मिश्रा, उ0नि0 प्र0 राहुल मौर्या उ0नि0 आशीष मिश्रा का0 शैलेश कुमार का0 बीरेन्द्र तिवारी का0 दुष्यन्त यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थी।