NRI Summit 2019 के लिए काशी में झलकी कोरिया और रोमानिया की परंपरा
वाराणसी: NRI Summit 2019 की मेजबानी करने का पूरा उत्तरदायिता बनारस के कंधो पर है। विद्यालय प्रांगणों में इसके लिए होने वाली तैयारी अब मूर्त रूप लेने लगी हैं। विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को NRI Summit 2019 के अंतर्गत प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पारंपरिक वेशभूषा, खान-पान, मंदिर, नृत्य, पारंपरिक रहन-सहन को दिखाया गया।
फूड कोर्ट में चखाया गया व्यंजनों का स्वाद
वहीं दक्षिण कोरिया की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए वहां का फ्रें ड डांस सोनारपुरा स्थित दुर्गाचरण बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया तो दूसरी तरफ अतिथियों को फूड कोर्ट में विभिन्न व्यंजनों से वहां के खान-पान का स्वाद चखाया गया। वहीं उन्होंने वहां के मंदिर, प्रसिद्ध इमारतों को मॉडल व चित्रकला के जरिए प्रदर्शित किया वहां के पारंपरिक वेशभूषा को फैशन शो में दिखाया गया।
मुख्य अतिथि रहें रामकृष्ण विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य
हम आपको बता दे कि मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें रामकृष्ण विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य भगवती चरण दुबे सहित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज भेलूपुर के प्रधानाचार्य विश्वनाथ दुबे, बंगाली टोला इंटर कॉलेज सोनारपुरा के प्रधानाचार्य जयप्रकाश पांडेय व आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य। जहां प्रो. शिखी सिंह ने संचालन किया तो वहीं पद्मजा शर्मा ने धन्यवाद दिया।
अफ्रीकी देश ‘चाड’ की संस्कृति बताया गई
NRI Summit 2019 के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया था। जिसमें अफ्रीकी देश ‘चाड’ की भाषा सहित संस्कृति सभ्यता व राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बताया गया। वहीं मुख्य अतिथि अंजू मलिक का स्वागत चैडियन धुन के साथ किया गया। वहीं मेडागास्कर देश की सभ्यता व संस्कृति को श्रीराम कांवेंट स्कूल आशापुर में दर्शाया गया। जिसमें जिला विकास अधिकारी रामाकांत तिवारी मुख्य अतिथि रहे।
चित्रकला से रोमानिया देश को किया प्रस्तुत
बता दे कि वहीं बच्चों ने उदय प्रताप इंटर कॉलेज भोजूबीर में रोमानिया देश को चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसमें बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रहें विकास अधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि राष्ट्र के विकास की धुरी युवा ही हैं।