बनारस में Nri Summit, प्रवासियों को अपने घर में टिकाएंगे 850 भाजपाई

बनारस में Nri Summit, प्रवासियों को अपने घर में टिकाएंगे 850 भाजपाई

वाराणसी: वाराणसी में आगामी 21 से 23 जनवरी तक होने वाले Nri Summit की तैयारियों में एक तरफ जहां प्रशासन लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही है। अभी तक 850 भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है जिससे उनके घर में प्रवासी आकर ठहर सकें।

अधिकारी द्वारा होगी सुरक्षा की जांच

हम आपको बता दे कि इसके अतिरिक्त प्रशासन की तरफ से होटलों एवं टेंटों में भी रहने की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उन जगहों की व्यवस्था और सुरक्षा की जांच भी की जाएगी जिन घरों में प्रवासी रुकेंगे। रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद यह कार्य 15 दिसंबर को प्रारम्भ किया जाएगा।

आठ सौ से ज्यादा हुआ पंजीकरण

वहीं क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने बताया कि प्रवासियों को अपने घरो में ठहराने के लिए कई कार्यकर्ता इच्छुक हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां एक हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था उसमें से इसके तहत अभी तक आठ सौ से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं।

15 दिसंबर तक पूरा होगा लक्ष्य

बता दे कि एक हजार का लक्ष्य 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। वहीं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सुविधाओं को कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों के घर में जाकर देखा जा रहा है। अगर व्यवस्था उचित लगी तो ही वहां प्रवासियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी।

कलाकारों के नाम हुए फाइनल

Nri Summit पर यहां आ रहे अतिथि काशी का संगीत और नृत्य देखने के साथ ही भोजपुरी के होरी सहित चैती का भी आनंद लेंगे। कलाकारों का नाम भी इसके लिए फाइनल कर लिया गया है। कथक कलाकार विशाल कृष्ण की प्रस्तुति सहित पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र और मनोज तिवारी भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

एनआरआई कार्यालय हुआ प्रारम्भ

ज्ञात करवा दे कि सोमवार को बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में Nri Summit की तैयारियों की मॉनिटरिंग के लिए एनआरआई कार्यालय प्रारम्भ कर दिया गया है। जहां पर चार कर्मचारियों की तैनाती हर रोज के कामों का लेखा जोखा सहित पत्राचार, सूचना संकलन के लिए कर दी गई है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles