Sankat Mochan Temple में धमाके की धमकी, चिट्ठी में मिली 2006 से बड़े विस्फोट की चेतावनी
वाराणसी: सुप्रसिद्ध Sankat Mochan Temple को एक चिट्ठी मिली है जिसमें मार्च, 2006 से बड़ा बम धमाका करने की धमकी दी गई है। लंका थाने में चिट्ठी भेजने वाले जमादार मियां और अशोक यादव के खिलाफ मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा तफ्तीश प्रारम्भ कर दी है। इसके साथ ही अतिरिक्त सतर्कता भी Sankat Mochan Temple की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरती जा रही है।
सोमवार की रात मिली चिट्ठी
सोमवार की रात एक धमकी भरी चिट्ठी Sankat Mochan Temple के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र को मिली। जिसमें लिखा हुआ था कि मार्च, 2006 से बड़ा धमाका मंदिर में करेंगे। साथ ही इस धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई।
पुलिस ने जांच की प्रारम्भ
प्रो. मिश्र ने इस धमकी भरी चिट्ठी मिलने के तुरंत बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय सहित आईबी एवं एडीजी जोन को सूचित किया। पुलिस ने लंका थाने में मंगलवार देर रात चिट्ठी में दर्ज दोनों नामों पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
2006 में सिलसिलेवार हुए थे धमाके
हम आपको बता दे कि Sankat Mochan Temple सहित कैंट स्टेशन और दशाश्वमेध घाट पर सात मार्च, 2006 को सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में जहां सात लोगों की मृत्यु हुई थी तो वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
10 बड़े आतंकी हमलों में से एक था 2006 का धमाका
ज्ञात करावा दे कि सात मार्च, 2006 को हुआ वह धमाका देश के 10 बड़े आतंकी हमलों में से एक बताया जाता है। वहीं पुलिस की पड़ताल में यह बात ज्ञात हुई थी कि उस धमाके में उपयोग किए बम जहां बिहार में बनाए गए थे वहीं उनकी विस्फोटक सामग्री नेपाल से लाई गई थी।
चिट्ठी भेजने वाले को चिह्नित कर किया जाएगा गिरफ्तार
वहीं एसएसपी आनंद कुलकर्णी का इस प्राप्त चिट्ठी के मामले में कहना है कि पहली दफा में यह मात्र किसी की शरारत लग रही है पर तफ्तीश प्रारम्भ करा दी गयी है। जिन लोगों द्वारा चिट्ठी भेजी गई है उनको चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।