वाराणसी: विदेश मंत्रालय की टीम ने एनआरआई सम्मेलन पर दी सहमति

वाराणसी: विदेश मंत्रालय की टीम ने एनआरआई सम्मेलन पर दी सहमति

वाराणसी:गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए बनाई गई रूपरेखा पर लंबी चर्चा के बाद अपनी सहमती दे दी। मंत्रालय की टीम जो की सुबह वाराणसी पहुंची ने ऐढ़े गांव सहित हस्तकला संकुल का निरीक्षण करने के साथ ही इसके उपरान्त कई स्तर पर बैठक की गई।

सम्मेलन से जुड़ी बारीकियों पर हुई चर्चा

देर रात तक भिन्न – भिन्न तैयारियों पर समीक्षा करने के बाद अस्सी घाट से सम्मेलन के आयोजनों को 13 अक्तूबर को प्रारम्भ करने पर सहमति बनी। इवेंट मैनेजर भी इस दौरान वहां पर उपस्थित रहे, जिन्होंने सम्मेलन से जुड़ी बारीकियों पर बातचीत की। वहीं वाराणसी संयुक्त सचिव कांफ्रेंस जेएस सिंघल एवं विदेश मंत्रालय के प्रमुख सचिव राजेश कुमार की देखरेख में टीम आ पहुंची। 21 से 23 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों में भोजन सहित ठहरने वा आदि चीजों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मेहमाननवाजी में चयनित मकानों को लिंक करने के लिए कहा गया है।

प्रवासी पहुंचेंगे वाराणसी

इन सबके साथ ही 13 अक्तूबर से प्रारम्भ हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम और उसके आयोजकों पर जो कि 100 दिन तक चलने वाले के लिए भी निर्णय लिया गया। 20 जनवरी 2019 से दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी वाराणसी पहुंचेंगे। गंगा आरती से इसका प्रारम्भ होगी। साथ ही आयोजन स्थल सहित प्रवासियों के लिए बनने वाले नगर वा अन्य तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।

काउंट डाउन टाइमर भी होंगे प्रारम्भ

13 अक्तूबर से 100 दिनों के लिए वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पूर्व आयोजन प्रारम्भ किया जाएगा। प्रवासी भारतीय दिवस पर शंखनाद शृंखला के तहत आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा। इन सबके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे व काउंट डाउन टाइमर भी प्रारम्भ होगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन जो कि वाराणसी में होने वाला है उसमें चुने गए परिवारों का व्यवहार जो की मेहमाननवाजी के लिए लिए गए है परखा जायेगा। वाराणसी के पांच सौ मकानों की सूची विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर लिंक के लिए बना ली गई है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles