वाराणसी: पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी: देश के आन बान और शान रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर किसी ने की है अमर्यादित टिप्पणी। जो की बहुत ही शर्मसार कर देने वाली घटना है। अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुत ही नर्म स्वाभाव वाले नेता थे जिनको की न ही सिर्फ अपनी पार्टी के लोग बल्कि अन्य पार्टियों के कार्यकर्त्ता भी आदर सम्मान देते थे। 16 अगस्त पर हुए उनके निधन पर सभी पार्टियों सहित काशी वासियों ने भी दी उनको भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके सवस्थ को लेकर भी बहुत सारे मंदिरों में असंख्य पार्टी कार्यकर्ता समेत लोगो ने भी की थी उनके अच्छे स्वस्थ की कामना पर वह हम सबको छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गए।
अमर्यादित टिप्पणी का मामला आया सामने
शुक्रवार को एक अराजकतत्व द्वारा फेसबुक पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी किए जाने का प्रकरण सामने आया है। भेलूपुर थाने में बजरडीहा निवासी नौशाद खान के खिलाफ मामले को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी नौशाद को जैसे ही मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर मिली वैसे ही वैसे ही वह अपना घर छोड़कर नौ दो ग्यारह
आरोपी पर कार्रवाई किये जाने की गई मांग
भेलूपुर थाने में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नेवादा वार्ड के भाजपा पार्षद विनीत कुमार सिंह वा नगवां वार्ड से भाजपा के पार्षद रवींद्र कुमार सिंह ने फेसबुक पर आये आपत्तिजनक पोस्ट को दिखाकर कार्रवाई किये जाने की मांग की। भेलूपुर के इंस्पेक्टर ने इस मामले के संबंध में बताया है कि एक टीम लगा दी गयी है आरोपी की तलाश करने के लिए।