सरकार के निर्देश पर OPD सेवा हुयी शुरू
वाराणसी। काफी दिन से बंद उत्तर प्रदेश में ओपीडी सेवा को आज से शुरू कर दिया गया है ऐसे में छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज अब ओपीडी सेवा के माध्यम से लोगों को मिल पाएगा जो आए दिन मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था इससे जहां एक ओर लोगों को निजात मिलेगी तो वहीं सरकारी हॉस्पिटलों में इस सेवा के शुरू होते ही डॉक्टरों की तैनाती की गई है।
काफी दिन से बंद हॉस्पिटलों में एक बार फिर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें दिख सकती हैं जिसको देखते हुए हॉस्पिटल के स्टाफ, डॉक्टर और सफाई कर्मियों को वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तरफ से मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है।
ऐसे में ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद वाराणसी के जिला हॉस्पिटल में जहां इमरजेंसी सेवा में बैठे डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं तो वहीं कोरोना काल में कैसे बचा जाए इसकी जानकारी भी आने वाले पेशेंट को दी जा रही है। मास्क लगाकर ही हॉस्पिटल में एंट्री मिल रही है तो वही डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के द्वारा भी ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद ध्यान रखा जा रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।