पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे में हुए पथराव का वाराणसी में हुआ विरोध

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे में हुए पथराव का वाराणसी में हुआ विरोध

वाराणसी। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे में जिस प्रकार से भीड़ ने पथराव की घटना को अंजाम दिया उसको लेकर दुनिया भर के सिक्ख समुदाय में रोष देखने को मिल रहा है। इस घटना के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि ननकाना साहिब गुरूद्वारे में कीर्तन को रद्द करना पड़ा। 

दरअसल पाकिस्तान का ननकाना साहिब गुरुद्वारा गुरु नानक का जन्म स्थान है। इस घटना के संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा करते हुए सिक्खों की सुरक्षा और हमलावरों पर कार्यवाई की मांग की है। 

पाकिस्तान में हुयी इस निंदनीय घटना के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सिक्ख समुदाय ने रोष जाहिर करते हुए हाथों में पोस्टरों के जरिये ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘इमरान होश में आओ’ और ‘मोदी तुम संघर्ष करो’ के नारे लगाये।
वाराणसी के सिक्ख समुदाय का कहना है कि पाकिस्तान अब हदें पार कर रहा है और प्रधानमंत्री से निवेदन है किया कि वो सभी सिक्खों की रक्षा के लिए आगे आये।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles