‘जैपुरिया स्कूल्स’ के प्रधानाचार्यों के कार्यशाला एवं गोष्ठी   

चंदौली। सेठ॰एम॰आर॰ ‘जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैम्पस में ‘जैपुरिया स्कूल्स’ के प्रधानाचार्यों के कार्यशाला एवं गोष्ठी  का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य श्रेष्ठ नेतृत्व के कौशल का विकास करना रहा। 

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्य अतिथि विष्णु कार्तिक (निदेशक हेरिटेज स्कूल्स दिल्ली), विशिष्ठ अतिथि रकैल श्राफ़ (सी॰ई॰ओ॰ ग्लोबल सल्यूसन), डॉ॰वी॰पी॰ सिंह ने तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

जैपुरिया ग्रुप के निदेशक कनक जैपुरिया ने अपने प्रेरणास्पद विचारों को साझा किया। रकैल श्राफ़ ने कार्यशाला के अंतर्गत आने वाले समय के लिये बच्चों को कैसे तैयार किया जाय इस विषय से संबंधित बारीकियों को साझा किया।   

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava