बीएचयू में द्वितीय पैरालिम्पिक खेलों का उद्घाटन, 200 से अधिक खिलाडी ले रहे है हिस्सा
वाराणसी: बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में क्रीड़ा परिषद् के दवारा द्रितीय पराओलिम्पिक गेमों का उद्घाटन किया गया, इस बार आयोजन में कुल 224 दिव्यांग खिलाडी हिस्सा ले रहे है। इस दौरान खिलाडी परेड का नज़ारा देखने ही बन रहा था। इस परेड की सलामी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ नीरज त्रिपाठी ने ली।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद्, बीएचयू के दौरा द्रितीय पेरालिम्पिक खेलों का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविध्यालय के लगभग 224 दिव्यांग विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। और यह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब बीएचयू में पेरालिम्पिक खेले का आयोजन किया गया है और इस बार खिलाडी पोशाक में भी थी।
समारोह का उद्घाटन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इन्चार्ज कुलपति डा. नीरज त्रिपाठी के द्वारा खिलाड़ियों को सलूट मार्च देकर किया गया।
दिव्यांग खिलाडी सुधांशु ने मुख्या अतिथि द्वारा जलायी गयी मशाल को लेकर पुरे खेल ग्राउंड में दौड़े और उद्घाटन कार्यक्रम की औपचारिकताएं पूरी की खेलों के पहले दिन शारारिक विकलांग विधार्थियों के दो टीमों के मध्य क्रिकेट का मैच खेला गया एवं दृष्टिहीन (नेत्रहीन) विधार्थियों की दो टीमों के बीच मैंच खेला गया। पैरालिम्पिक खेलों में कुल सात खेलों की प्रतियोगिता 224 विधार्थियों के मध्य खेली जायेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम की सलामी लेने हेतु कुलपति डा. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर एम् के सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ एम् आर पाठक आदि मौजूद रहे।