काशी के पर्वतारोही लाल ने सीएम योगी से मांगी आर्थिक मदद
वाराणसी। वाराणसी के पर्वतारोही मनोज यादव ने आर्थिक मदद के लिए खटखटाया सीएम का दरवाजा। वाराणसी के चांदपुर के रहने वाले मनोज यादव कुछ दिन पहले लद्दाख की 20 हजार 800 फिट ऊंची चोटी स्टोक कांगरी पर्वत पर तिरंगा लहराया है और काशी का नाम ऊंचा किया है।
मनोज यादव के पिता की पान की दुकान है और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने की वजह से मनोज ने अब सीएम की तरफ रुख करते हुए मदद की गुहार लगायी है।
फ़िलहाल इस मामले में मनोज ने बताया कि सीएम ने महीने भर के अंदर का आश्वासन दिया है। मनोज का सपना दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट एवरेस्ट पर फ़तेह करना है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”