प्रधानमंत्री के आवाह्न पर दीप और तेल का वितरण

प्रधानमंत्री के आवाह्न पर दीप और तेल का वितरण

वाराणसी। देश मे फैले कोरोना वायरस जैसी महामारी को प्रकाश की ताकत दिखाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश की जनता से आवाह्न किया कि 5 अप्रैल को सभी लोग अपने अपने घरों की लाइट को बन्द करके घरों के दरवाजों और छतों पर दीप जलाए या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाये।

प्रधानमंत्री के आवाह्न पर वाराणसी की समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद पटेल ने दीप और तेल का वितरण किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जो अपील की है वह जनहित में है और हम इस अपील का सम्मान करते हुए खुद रात्रि 9 बजे 9 मिनट पर दीप जलाएंगे और दूसरों को भी जलाने के लिए अपील कर रहे है।

अमीरचंद पटेल ने जरूरतमंदों को बांटी जाने वाली राहत सामग्री के लिए सरकार का सहयोग किया और अपने पहड़िया स्थित कार्यालय पर जरूरतमंदों और बिना राशन कार्ड धारकों को चिन्हित कर राहत सामग्री बांटी।

आपको बता दें कि राशन कार्ड धारकों को राहत सामग्री नही दी जाएगी। जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन्हें कोटेदार के पास से राशन लेना होगा। राहत सामग्री सिर्फ बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंदों को ही देने का प्रावधान किया गया है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles