वाराणसी के बच्चे सम्यक का पीएम ने जताया आभार
वाराणसी। कोरोना के संकट काल में सरकार से लेकर छोटी बड़ी संस्थाओं ने लोगों को के हितों को ध्यान में रखते हुए और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी तरफ से योगदान देते रहे हैं।
ऐसे में वाराणसी के छोटे से बच्चे जो शायद मानवता के बारे में पूरी तरह से जानता भी न हो उसने पीएम केयर फंड में अपने गुल्लक से निकाले हुए पैसे दान किया।
वाराणसी के खोजवा इलाके का रहने वाला यह बच्चा जिसका नाम सम्यक है। कोरोना की इस जंग में पीएम केयर फंड में अपना गुल्लक दान दिया था।
कक्षा 5 के छात्र सम्यक ओझा का आभार पीएम ने व्यक्त किया है। पीएम ने सम्यक के नाम एक पत्र भेजकर धन्यवाद दिया है जिससे सम्यक ही नही उसका पूरा परिवार खुश है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।