पीएम मोदी संग बनारस पहुंचे मैक्रो ने लिया बनारसी व्यंजनों का आनंद, जानिये मेन्यू
वाराणसी: फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी जब सोमवार को बनारस पहुंचे तो उन्होंने यहाँ के नज़ारो का खूब लुफ्त उठाया जिसमे घाटों पे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ उन्होंने नौकाविहार का भी आनंद लिया।
इसके साथ ही फ्रेंच राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी के होटल गेटवे नदेसर पैलेस में भव्य स्वागत किया गया। यहाँ पहुंचने पर दोनों नेताओ का सबसे पहले नारियल पानी से स्वागत किया गया, और इसके बाद एक्सक्यूटिव शेफ ने वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाने का प्रस्ताव भेजा।
इसके बाद मेहमानो के ओर से टेम्पल कुकिंग खाना परोसने को कहा गया। इमैनुअल, मोदी सहित अन्य 16 सदस्यों को गोल्ड प्लेटेड बर्तन में खाना परोसा गया। लंच के दौरान खुद पीएम मोदी, इमैनुअल मैक्रो को हर व्यंजन के विषय में बताते रहे।
ये था मेन्यू
उन्हें सबसे पहले केले के पत्ते पर बनारसी चाट पेश किया गया, इसके बाद खाने में दही दार लौकी, आलूदम बादामी, मुंग की दाल,नारसी कढ़ी पकौड़ी, हरे चने की छलिया, बैंगन की कलौंजी, सलाद, गोभी मटर की तहरी, फुलका, मिस्सी रोटी, आलू पापड़, साबूदाने का पापड़, लाल मिर्च अचार, आंवले का मुरब्बा और मसाला छाछ आदि व्यंजन अतिथियों को परोसे गए।
खाने के बाद मीठे के तौर पे गाजर का हलवा, केशरिया रसमलाई और फल पेश किया गया साथ ही पीएम मोदी और फ्रेंच राष्ट्रपति ने खाने के बाद लाइट काफी का भी लुफ्त उठाया। खाने के पश्चात दोनों नेताओ समेत डेलिगेशन के सदस्यों ने लजीज खाने कि तारीफ की।