सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर के दर्शन करने ओमान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
ओमान: खड़ी देश ओमान की राजधानी मस्कट में स्थित शिव मंदिर का दर्शन करने के लिए नरेन्द्र मोदी विदेश यात्रा पर गए हैं तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर गए प्रधानमंत्री यहाँ पर सुल्तान काबूस स्थित मस्जिद में भी जायेंगे विदेशी देशों से सम्बन्ध की मजबूती के लिए पीएम मोदी खाड़ी देश ओमान की यात्रा पर हैं।
वह यहाँ कई कंपनियों के सीईओ से भेंट भी करेंगे शनिवार को दुबई की यात्रा के बाद पीएम मोदी राजधानी मस्कट पहुंचे दुबई में उन्होंने रह रहे भारतीय लोगों को भाषण दिया दुबई यात्रा के बाद दो दिन की विदेश यात्रा पर ओमान पहुंचे प्रधानमंत्री शिव मंदिर का दर्शन करेंगे साथ ही यहाँ के सुल्तान कबूस बिन सैन अल सैद, उप प्रधानमंत्री बिन मसूद अल सईद से मुलाकात करेंगे।तीन एशियाई देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी अंत में मस्कट पहुंचे।
दुबई से किया देश के नाम सम्बोधन
इससे पहले दुबई के ओपेरा हाउस मे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में मेरे कार्यकाल के पिछले चार साल में भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है अब भारत विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है पहले लोग पूछते थे कि विकास होगा या नहीं होगा? आज पूछते हैं कि मोदी जी बताओ कब होगा पहले निराशा के दिन हमने भी देखे हैं आज विश्वास है कि होगा तो अभी होगा।निश्चय ही विकास हुआ है प्रधानमंत्री की ओर मुखातिब होते हुए।
उन्होंने कहा की यूएई और यहाँ के प्रधानमंत्री से भारत का सम्बन्ध सिर्फ कारोबार का नहीं है ये हमारा पारस्परिक सम्बन्ध है इसे पार्टनरशिप कहते हैं दुबई में मिनी भारत बसता है भारत से प्रवासित 30 लाख भारतीयों ने अरब अमीरात के विकास में योगदान दिया है मैं इन लोगों के सपनों को पूरा करूंगा भाषण से प्रभावित एंवम देश भक्ति से ओतप्रोत लोगों ने संबोधन के दौरान कई बार मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए।