PM Modi परखेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां
वाराणसी: शनिवार यानि की आज PM Modi काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तैयारियों की जानकारी लेने सहित काशी में 21 से 23 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में पूरी हुई और निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। जिसके लिए पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन बनाया गया है।
कॉफी टेबल बुक का करेंगे विमोचन
इससे पूर्व दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रयागराज कुंभ पर PM Modi तैयार कॉफी टेबल बुक और एक जिला एक उत्पाद पर कैटलॉग का विमोचन करेंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से चलो कुंभ पर तैयार कॉफी टेबल बुक में देवस्थान सहित अखाड़ों के शाही स्नान से लेकर संत पंडाल व अन्य जानकारियां भी समाहित की गई हैं। हम आपको बता दे कि वहीं PM Modi के संसदीय क्षेत्र के 16वें दौरे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के प्रजेंटेशन में नक्शा सहित भवनों की खरीद, धवस्तीकरण एवं मंदिर में हेल्प डेस्क सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रारम्भ कार्यों को भी सम्मलित किया गया है।
टेंट सिटी भी देखने जा सकते है PM Modi
केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में वाराणसी में पूर्ण हो चुके और चल रहे कार्य भी सम्मलित किए गए हैं। जिसके साथ ही पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी भी वह लेंगे। वहीं प्रशासन की तरफ से रिंग रोड किनारे बन रहे टेंट सिटी में भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उम्मीद यह भी है कि PM Modi हस्तकला संकुल में कार्यक्रम से पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों की वस्तुस्थिति समझने के लिए टेंट सिटी भी देखने जा सकते हैं। जिसके मद्देनजर शुक्रवार देर शाम तक वहां पर चल रहे कार्य को बेहतर दिखाने के लिहाज से व्यवस्थित करने की प्रयास किया जाता रहा।