वाराणसी: पीएम मोदी ने किया स्पस्ट लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी भाजपा
वाराणसी: मंगलवार को बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में प्रथम बार अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने आए पीएम मोदी ने यह साफ किया की विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव पर लड़ेगी।
स्मरण किया पीएम लालबहादुर शास्त्री को
काशी नगरी में 44 मिनट के जनसभा संबोधन में पीएम मोदी पहले की तरह ही विपक्षी दलों पर निशाना नहीं साधा अपितु भावपूर्ण तरीके से पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री का याद कर उनके चाहने वालों को कायल बनाते नजर आये।
कार्यों के बल पर कैसे करें प्रगति
साथ ही उन्होंने बहुत ही सौम्य तरीके से यह भी साफ किया कि कैसे हम प्रगति कार्यों के बल पर भी कर सकते हैं। नए भारत एवं नए भारत के निर्माण में आगे आकर हम सभी को सहयोगी बनना होगा।
कुछ विशेष मुद्दों पर किया गया फोकस
अपने संसदीय क्षेत्र के चौदहवें दौरे में समस्त काशी की आवाम से पीएम मोदी रूबरू हुए तो वह कुछ विशेष मुद्दों पर फोकस करते हुए नजर आये जिनमें पर्यटन केंद्रों के उन्नयन और सड़क, युवाओं, रोजगार के अवसरों, रेल-हवाई यात्रा सुविधा सहित अन्य विकास कार्य मुख्य रहे।
दिखाई गई दो लघु फिल्म
हम आपको बताते चले कि काशी में सभास्थल पर उपस्थित लोगों को पीएम के संबोधन से पूर्व दो लघु फिल्म दो-दो मिनट की आईपीडीएस सहित अन्य परियोजनाओं के तहत हुए विकास कार्यों एवं नवनिर्मित अटल इनक्यूबेशन सेंटर से युवाओं के लिए उपलब्ध होने वाले रोजगार के अवसरों पर आधारित रही दिखाई गई।
अब की काशी में आ गया है परिवर्तन
पीएम मोदी ने इसके उपरांत अपने संबोधन में दो टूक कहा कि अब की काशी में चार वर्ष पूर्व की काशी से बहुत परिवर्तन आ गया है। काशी ही नहीं अपितु पड़ोसी जिलों के साथ ही के आसपास के प्रदेशों की अर्थव्यवस्था पर भी इस परिवर्तन का प्रभाव देखने को मिलेगा।
उपस्थित लोगों से किया आह्वान
परंपराओं एवं पौराणिकता को मद्देनजर रखते हुए काशी में विकास कार्य हो रहे हैं। पीएम मोदी द्वारा सभास्थल में उपस्थित लोगों से आह्वान किया गया कि विकास कार्यों में सहभागी बनें एवं सभी को प्रगति के लिए पर्याप्त अवसर मिल पाए ऐसा माहौल बनाएं।