कांग्रेस ज्वाइन करने वाली अमृता पांडेय ने PM Modi को पत्र लिख लगाए उनपर गंभीर आरोप

कांग्रेस ज्वाइन करने वाली अमृता पांडेय ने PM Modi को पत्र लिख लगाए उनपर गंभीर आरोप

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय ने PM Modi को पत्र भेजा है। अमृता की परवरिश कांग्रेसी ताने बाने में हुई है। अमृता द्वारा PM Modi पर इस पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके द्वारा पीएम पर जनता को झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप भी लगाया गया है।

मीडिया को मिली PM Modi को भेजें गए पत्र की प्रति

हम आपको बता दें कि अमृता के PM Modi को भेजे गए पत्र की प्रति मीडिया को भी प्राप्त हुई है। जिसमें अमृता ने कहा है कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव से काफी प्रभावित हुई थी उस वक़्त उनको लगा था कि देश में कुछ सकारात्मक काम होंगे पर समय बीतने के साथ यह पता चला कि PM Modi अपने वादों को लेकर के गंभीर नहीं हैं।

अमृता ने कहा PM Modi चुनावी संकट देख करते है पकिस्तान को याद

अमृता के पत्र में यह भी लिखा गया है कि आपका एक लक्ष्य है अपनी गरीबी का झूठा दिखावा करना और हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर ही देश को उलझाए रखना, उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि अपने विज्ञापन पर PM Modi ने जीतने पैसे खर्च किये है उतने में तो किसी किसान या गरीब का भला हो जाता। आज सरकारी पदों पर भी जातिवाद को ध्यान में रखकर प्रदेश में अपने प्रियजनों की भर्ती कराई जा रही है। जैसे ही चुनाव आए आप फिर से वहीं पुराने मुद्दों को उठाने में लग गए। उनके द्वारा इस पत्र में यह भी लिखा गया कि जब कभी कोई व्यक्ति परेशानी में होता है तो अपने प्रभु को याद करता है ठीक वैसे ही जब PM Modi चुनावी संकट को अपने सामने खड़ा पाते है तो पकिस्तान को याद करने में लग जाते हैं। भला फिर यह बात क्यों न स्वीकार की जाए कि पकिस्तान ही आपका इष्ट देव है।

अमृता ने अपने पत्र में लिखा पीएम विभाजनकारी नीति का लें रहे है सहारा

उनके द्वारा पत्र में यह भी लिखा गया कि संविधानिक संस्थाओं को कमजोर बनाकर आपने अपने देश को ही कमजोर कर डाला है। जिसके लिए देश आपको कभी माफ़ी नहीं देगा। सांप्रदायिक भाषणों से एक बार फिर से आपने यह बात साबित कर दी की इन पांच वर्षो में आपने ऐसा कुछ किया ही नहीं जिसके बल पर आप देश का वोट मांग सकें। आपके द्वारा एक बार फिर से भाजपा की दशकों पूर्व सांप्रदायिक व विभाजनकारी नीति का सहारा लिया गया। यह सारी बात सोचकर मैं बहुत दुःखी हूं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.