वाराणसी आ रहे PM Modi, पीएमओ ने मांगी इन परियोजनाओं की सूची
वाराणसी: 29 दिसंबर के PM Modi के वाराणसी दौरे के मद्देनजर इस माह के अंत में पूरी होने वाली परियोजनाओं की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय ने मांगी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान के क्षेत्रीय केंद्र एवं बीएचयू के महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान के लोकार्पण को हरी झंडी दिखा दी गई है। इसके अतिरिक्त बाकि निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी चल रही है।
पूर्वी भारत में है यह पहला अंतरराष्ट्रीय केंद्र
हम आपको बता दे कि पूर्वी भारत में चावल अनुसंधान संस्थान का क्षेत्रीय केंद्र का यह पहला अंतरराष्ट्रीय केंद्र होगा। जिसमें की चावल और पुआल में भारी धातुओं की गुणवत्ता व स्तर का आधुनिक प्रयोगशाला में पता लगाया जाएगा। जिससे की उन चावलों को उत्पन्न करने में भी सहायता मिलेगी जो कि मौसम के विपरीत और गुणवत्ता वाले हो। वहीं जिलाधिकारी ने सोमवार को संचालन के तरीके को केंद्र का निरीक्षण करने के बाद समझाया। संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि फसल उत्पादन कर प्रयोग 17 एकड़ भूमि पर प्रारम्भ कर दिया गया है।
कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य में आई तेजी
वहीं दूसरी तरफ बीएचयू में बन रहे महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। वहीं तकरीबन आगे की बिल्डिंग बनकर तैयार है। बाकि सभी भवनों का कार्य भी तेज हो गया है। वहीं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया भी चिकित्सकों के साथ ही अंतिम चरण में हैं। वहीं 22 दिसंबर, 16 को PM Modi ने संस्थान की आधारशिला रखी थी। संस्थान में मरीजों को एक ही छत के नीचे प्री-फैब्रिकेशन तकनीक पर आधारित जांच और इलाज की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।