पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों से की बात, सेवापुरी को मॉडल ब्लॉक बनाने पर हुयी चर्चा
वाराणसी। वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना महामारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के मंडलायुक्त, मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिलाधिकारी सहित कई बड़े अधिकारियों और विधायकों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र का हाल जाना।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना काल में किस तरीके से मेडिकल को सारी सुविधाएं मिले और बढ़ते कोरोना के पेशेंट को देखते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था और उपचार की व्यवस्थाओं को कैसे सुचारू रूप से चलाएं इस पर भी बातचीत की। वहीं वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की खास बात यह रही कि पीएम ने अपने सांसद क्षेत्र में डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की। कॉन्फ्रेंस में शामिल पर्यटन मंत्री नील कंठ तिवारी ने बताया कि पीएम हमेशा काशी के विकास कार्यों का जायजा लेते रहते है और शहर में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा कर रणनीति बनायी गयी है जिसका मार्गदर्शन उन्होंने किया।
नील कंठ तिवारी ने बताया कि सेवापुरी के मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित करने पर भी पीएम ने चर्चा की और दो से ढाई चले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ कई विकास कार्यों पर चर्चा हुयी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।