वाराणसी: दो दिन में गायब हुए आठ बच्चे, पुलिस ने सात को किया बरामद
वाराणसी: जमाना कितना ख़राब हो गया है यह बात तो हम हर किसी के मुंह से प्रायः ही सुनते ही रहते है। हर इंसान अपनी ही सोच और ख्याल में लगा हुआ है। पास किसी के लिए फुर्सत ही नहीं है प्रायः आये दिन ही हम कोई न कोई घटनाओं के बारे में सुनते है। जिस डर के कारण लोग अपने सगे सम्बन्धियों के भरोसे भी अपना बच्चा तक नहीं छोड़ते है। इन दिनों ऐसा ही बच्चों की गुमशुदगी का एक भयावह मामला वाराणसी के मंडुवाडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर और ककरमत्ता का सामने आया है।
पुलिस ने तफ्तीश कर सात बच्चों को खोजा
हम आपको बताते चले कि दो दिन में मंडुवाडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर और ककरमत्ता से आठ बच्चे गायब हो गए। सात बच्चों को पुलिस ने तफ्तीश कर ढूंढ निकाला है जबकि उनमें से एक की तलाश अभी भी जारी है। बाकि बच्चे जो मिल गए है उनको पुलिस ने घरवालों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चों के अभिभावकों ने तत्परता से की गई कार्रवाई के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
परिजनों के सुपुर्द किया गया बच्चो को
12 जुलाई को ककरमत्ता क्षेत्र से गायब हुए तीन बच्चों में से मुजाहिद एवं शाहिद को बरामद कर लिया गया है। यह बात मंडुवाडीह थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने खुद बताई। साथ ही यह भी बताया की दोनों बच्चे भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा इलाहाबाद चले गए थे।
ठीक ऐसे ही महेशपुर के कुंदन सिंह, प्रवीण सिंह, अमन, विकास सहित एक बच्ची भी रास्ता भटक कर दूसरी जगह पर चली गई थी। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद कर इन पांचों बच्चों को भी इनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है।