उपद्रवियों के पोस्टर हुए जारी, नाम पता बताने वालों को मिलेगा ईनाम
वाराणसी। बीते 19 और 20 दिसंबर को CAA और NRC को लेकर वाराणसी शहर का मौहाल ख़राब करने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में कुल 24 लोगों को चिन्हित किया गया है।
इन उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ते हुए यह कदम उठाया है। इन उपद्रवियों का नाम व पता बताने वालों को ईनाम भी दिया जायेगा और उनका नाम भी गोपनीय रखा जायेगा।
वाराणसी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों हुयी हिंसा के संदर्भ में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जिन्हें कैमरे की नजर से चिन्हित किया है उनके पोस्टर जारी किये गए है, इन उपद्रवियों को बख्सा नहीं जायेगा। दिनेश सिंह ने कहा कि इन उपद्रवियों की जानकारी देने वालों को ईनाम देने के साथ बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।