वाराणसी में तीन दिवसीय प्रान्तीय युग सृजेता उ0प्र0 का आयोजन
वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर भवन में होने वाले तीन दिवसीय प्रान्तीय युग सृजेता उ0प्र0 के संदर्भ में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युगऋषि 40 राम शर्मा आचार्य की दीक्षा भूमि काशी में प्रान्तीय युग सृजेता उ0प्र0 का आयोजन 26/27/28 दिनांक तक जीवनदीप महाविद्यालय उत्सव वाटिका बड़ा लालपुर वाराणसी के प्रांगण में होना निश्चित हुआ है।
केदार प्रसाद दुबे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर को 5 बजे से 7 बजे तक शिविरार्थियों के आगमन, पंजीयन एवं भोजन प्रसाद के साथ-साथ सायं 07.00 बजे से 09.00 बजे तक अनुशासन गोष्ठी एवं युवा कैम्प फायर का आयोजन किया जायेगा।
तीन दिवसीय इस शिविर में प्रदेश भर से लगभग 3000 शिविरार्थी भाग लेंगे, जिन्हे नैतिक, सुसंस्कारिक एवं भारतीय संस्कृत के अनुरूप ढालने का कार्य किया जायेगा। ये युवा समाज में कुरीतियों के उन्मूलन, भ्रष्टाचार का शमन, प्राकृतिक संरक्षण एवं मालवीय, मूल्यों की स्थापना करने में अपना योगदान देंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।