फिल्म रेस 3 की चांदी, पहले दिन में 29.17 करोड़ का अकड़ा पार

फिल्म रेस 3 की चांदी, पहले दिन में 29.17 करोड़ का अकड़ा पार

सलमान खान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है की वह ही है बॉलीवुड के असली दबंग। सलमान खान की फिल्म रेस 3 पहले दिन के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। तरण आदर्श ट्रेंड एनालिस्ट के अनुसार के रेस 3 ने पहले दिन में तकरीबन 29.17  करोड़ रुपए की कमाई की है।

हम आपको बता दे कि इस फिल्म की फर्स्ट डे ओवरसीज कलेक्शन भी कमाल के रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था इसके बाद भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। ट्रेंड एनालिस्ट तरुण के अनुसार इस फिल्म से पहले टाइगर श्रोफ की फिल्म बागी 2 आई थी जिसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन 25.10 करोड़ रुपए का था। इसके अलावा फिल्म ‘पद्मवात’ ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए, ‘वीरे दी वेडिंग’ ने 10.70 करोड़ रुपए और ‘पैडमैन’ ने 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

फिल्म ट्रेंड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक रेस 3 के फर्स्ट डे ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया से 70 लाख, यूएसए से 2:1 करोड़ एवं न्यूजीलैंड से फिल्म ने 47 लाख रुपए की कमाई की है। बाला के मुताबिक सलमान की इस फिल्म से लोगो की समान प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ क्रिटिक्स के अनुसार फिल्म निराशाजनक रही वही सलमान के फैंस के अनुसार फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। आपको बता दें कि ‘रेस 3’ में सलमान के अलावा जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, शाकिब सलीम लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी हैं।

सलमान खान की ईद पर रिलीज फिल्म रेस 3 पहले ही दिन साल की हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई थी। अब दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल हुआ है। फिल्म ने दो दिनों में ही 50 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म ने दो दिनों लगभग 67.31 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को ईद के मौके पर लगभग 38.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 67.31 करोड़ रुपए है। रेस 3 को ईद के दिन का अच्छा फायदा मिला है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles