कोरोना वायरस के खतरे को लेकर पपेट शो के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
वाराणसी। कोरोना वायरस भारत में अब तीसरे चरण में प्रवेश करने की तैयारी में है। भारत में कोरोना वायरस का खतरा कम है मगर लोगों में इसको लेकर भ्रांतियां बहुत फैली है। लोगों में कोरोना वायरस को लेकर जो भय व्याप्त है उसके लिए लगातार जारूक करने का प्रयास जारी है।
ऐसे में वाराणसी के अस्सी घाट पर पपेट शो के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर एक जागरूकता अभियान चला गया। बीएचयू के डॉ वीएन मिश्रा ने बताया कि पूर्वांचल से जुड़े काशी का बहुत बड़ा भाग अभी भी कोरोना वायरस के बारे में बहुत जानकारी नहीं रखते है।
उन्होंने कहा कि इस पपेट शो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तुलसी घाट पर अभिनय समिति की ओर से रामायण के किरदारों के अभिनय के माध्यम से जागरूक किया गया।
भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और सबरी जैसे किरदारों की अभिनय प्रस्तुति के माध्यम से कोरोना से बचने और लड़ने के बारे में बताया गया।
रामायण के किरदारों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ धुलने, छींक आने पर रुमाल न होने पर हाथो की कोहनी का इस्तेमाल करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर लोगों से दूरी बनाने जैसे सावधानियों पर ध्यान दिया गया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।