वाराणसी में गंगा घाटों पर पसरा सन्नाटा, विश्वनाथ गली के दुकानदार बेहाल  

वाराणसी में गंगा घाटों पर पसरा सन्नाटा, विश्वनाथ गली के दुकानदार बेहाल  

वाराणसी। कोरोना वायरस के खतरे की वजह से जहां एक ओर काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह के दर्शन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है वहीं होने वाली दैनिक गंगा आरती को सांकेतिक रूप से करने का फैसला लिया गया है। 

इस फैसले से गंगा घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं में जहां कमी देखी जा रही है वहीं विश्वनाथ परिसर के आस पास स्थित दुकानदारों की रोजी रोटी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। देशी-विदेशी पर्यटकों से जहां पूरा विश्वनाथ परिसर सजा हुआ होता था वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। 

विश्वनाथ गली के नाम से फेमस इस जगह पर कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अलग अलग प्रकार के दुकानों पर गयी और यहां के खान पान से काफी प्रभावित हुयी थी।

मगर आज उसी जगह पर न तो पर्यटक है और न ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।  कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित यहां के दुकानदार हुए है और उनका कहना है कि सुबह से शाम तक हम यहां दुकान खोलते है मगर ग्राहकों का आना जाना अब बंद सा हो गया है।

उन्होंने बताया कि हम सभी दुकानदार सरकार के निर्देश के अनुसार मास्क लगाकर और हाथ धोने के अलावा साफ सफाई का ध्यान तो रख रहे है मगर ग्राहकों की संख्या घटने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles