अब अारबीआई का एंड्रायड बेस स्कैनर एप बताएगा नोट असली है या नकली

अब अारबीआई का एंड्रायड बेस स्कैनर एप बताएगा नोट असली है या नकली

भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) नई तकनीक से नकली नोट बाजार से बाहर करने जा रहा है। आपको बता दें कि आरबीआइ असली और नकली नोट की पहचान करने के लिए एक एप्लीकेशन बना रहा है।इसमें सभी नोटों के आम के साथ खास फीचर शामिल होंगे।

आरबीआइ आम आदमी तक नोट स्कैनर पहुंचाने की कोशिश में लग गया है। नकली नोटों का कारोबार साल दर साल बढऩे को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय बैंक का कहना है कि आम आदमी नोट की पहचान आसानी से कर सकेगा तो नकली नोट के चलन पर रोक लगाया जा सकेगा।

आम जनता नकली नोट की पहचान कर सके इसके लिए आरबीआइ एंड्रायड बेस स्कैनर एप्लीकेशन तैयार कर रहा है। यह एंड्रायड बेस स्कैनर एप्लीकेशन नोट को स्कैन करेगा और उसके फीचर पढऩे के बाद नोट असली है या नकली बता देगा।

अभी इस स्कैनर एप का ट्रायल चल रहा है जिस दिन एप सौ फीसद एक्यूरेसी पर नोट को पहचान लेगा, इसे लोगो के लिए लांच किया जाएगा। इस एप्लीकेशन में दस रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के सभी नोट नए और पुराने दोनों को पहचानने के फीचर शामिल होंगे। आरबीआइ ने आम आदमी के लिए विभिन्न नोटों के 14-17 फीचर जारी किए हैं लेकिन, इस स्कैनर एप में कुछ सिक्योरिटी फीचर भी शामिल किया जाएगा जो किसी उपकरण के बिना नहीं देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि कोई भी एप्लीकेशन का सुरक्षा चक्र न तोड़ सके इसीलिए स्कैनर एप्लीकेशन का नाम और फीचर अभी गोपनीय है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles