13 व 14 मई को उत्तर प्रदेश के जनपदों में फिर आंधी तूफान बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पश्चिमी इलाको सहित पुरे प्रदेश में है बारिश संग आंधी।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के अधिकांश जनपदों में 13 एवं 14 मई को ओलावृष्टि, आंधी, तूफ़ान एवं आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की गंभीरता के दृश्टिगत उत्तर प्रदेश शासन के सचिव एवं रहत आयुक्त अधिकारी संजय कुमार ने सभी मंडलायुक्त उत्तर प्रदेश व समस्त जिलाधिकारी को निर्देश दोय की अपने अपने जनपदों में मौसम के पूर्वानुमान को जनमानस के मध्य व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करे।
दैवीय आपदा घटित होने की स्थिति में प्रभावित परिवारों या व्यक्तियों को निर्धारित मानक के अनुसार अहेतुक सहायता के रूप में अनुमन्य धनराशि वितरण करने के साथ साथ उनके लिए कपड़े, बर्तन और घेरलू सामग्री हेतु प्रति परिवार सहायता रहत के रूप में वितरित किया जायेगा। किसी आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर फसल क्षति एवं जनहानि आदि का आंकलन कराकर वृस्तृत आख्या प्रेषित किया जाए। क्षति से प्रभावित व्यक्तियों या परिवारों निर्धारित मानक के अनुसार रहत प्रदान करने हेतु धनराशि की आवश्यकता होने की दशा में मांग पात्र शासन को उपलब्ध कराया जाए।
ज्ञात हो की पिछली बार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के 9 जिलों में अंधड़, बारिश और तूफान के कारण 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 22 बेजुवान जानवर मारे गए तथा 25 लोग घायल और 6 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।