Varanasi क्षेत्र को मिली 10 नई बसें, विंध्यधाम और गोरखधाम जाना हुआ आसान
Varanasi. 10 नई साधारण बसें रोडवेज मुख्यालय की तरफ से Varanasi परिक्षेत्र को मिली हैं। जिसके तहत चार बसों को जहां रिजर्व में रखा गया हैं वहीं कैंट, काशी और चंदौली डिपो को दो-दो बसें आवंटित कर दी गई हैं। एआरएम एसएन पाठक ने इस संबंध में बताया कि मथुरा तक कैंट डिपो द्वारा दोनों बसें चलायी जाएगी।
विंध्यधाम से गोरखपुर डिपो चलाएगा दो बसें
वहीं काशी डिपो की दोनों बसें मछलीशहर, जौनपुर, इटावा, अलीगढ़ होते हुए नई दिल्ली तक जाएंगी। साथ ही दोनों बसें चंदौली डिपो विंध्यधाम से गोरखपुर के बीच चलाएगा। यह रुट नया है जिससे विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हो सकती है।
काशी डिपो से नई बसों का संचालन संभावित
बता दे कि काशी से मछलीशहर-प्रतापगढ़-इटावा-अलीगढ़ होकर दिल्ली के लिए नई बसों का संचालन काशी डिपो से किया जाना संभावित है। वहीं कैंट डिपो के एआरएम एसएन पाठ ने बताया कि मथुरा रूट पर दो नई बसों को उतारा जाएगा। जिससे उन यात्रियों को आराम मिलेगा जो कि जनरथ से नहीं जा पाते।
आठ शहरों में शुरू हो रहीं यह सेवा
हम आपको बता दे कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम नॉन स्टाप साधारण सेवा Varanasi सहित आठ शहरों के लिए प्रारम्भ करने जा रहा है। जल्द ही आलमबाग टर्मिनल और कैसरबाग बस अड्डे से इन बसों का संचालन होगा। जिससे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।
दिसंबर में होगा नॉन स्टाप बसों का संचालन
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) एचएस गाबा के अनुसार नई साधारण सेवा की बसों का नॉन स्टाप संचालन दिसंबर में किया जाएगा। ये बसें लोगों को बरेली, Varanasi, प्रयागराज, अयोध्या, आगरा, लखीमपुर एवं बहराइच का सफर कराएंगी। साथ ही यह भी कहा गया कि इससे कम समय एवं कम किराए में सफर की सुविधा प्राप्त होगी।
सेवा में लगाया जाएगा नई बसों को
नई बसों को इस सेवा में लगाया जाएगा जिससे यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस सिलसिले में नॉन स्टाप बसों के संचालन की समय सारिणी तय करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं रात को ज्यादातर बसों का संचालन होगा।