Varanasi: आंबेडकर नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, लोगों ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
Varanasi. सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची रेलवे और पुलिस की संयुक्त टीम को जैतपुरा थाना अंतर्गत और सिटी रेलवे स्टेशन के नजदीक आंबेडकर नगर में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जेसीबी ने छह मकान भारी विरोध के बीच ही जमींदोज कर दिए। जब मामला बढ़ा तो और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे सीओ
वहीं सीओ चेतगंज भी आक्रोशितों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची। उन्होंने विरोध कर रहे लोगों एवं रेल कर्मियों को कागजात दिखाने को कहा। जब रेल कर्मी कागजात नहीं दिखा सके तो उनको वापस जाना पड़ा। इन सबके बीच जेसीबी मशीन द्वारा पहले से खाली कराए गए रेलवे लाइन के पश्चिम की तरफ के छह कच्चे निर्माण ढहा दिए गए।
हो रहा रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य
हम आपको बता दे कि रेल लाइन के दोहरीकरण सहित विद्युतीकरण का कार्य कैंट से सिटी रेलवे स्टेशन के बीच किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए चौकाघाट से ढेलवरिया के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे रेलवे और पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। वहीं टीम पूर्व दिशा की तरफ आंबेडकर नगर रेलवे ट्रैक के पश्चिमी छोर का अतिक्रमण ध्वस्त करके जा पहुंची।
जेसीबी देखते ही लोगों ने मचाया हड़कंप
बता दे कि जैसे ही लोगों ने यहां पर जेसीबी देखी वैसे ही उन लोगों ने हड़कंप मचाना प्रारम्भ कर दिया। विरोध कर रहे लोगों के अनुसार वह लोग जिलाधिकारी द्वारा 2001 में बनाई गई व्यवस्था के अनुसार रह रहे हैं एवं रेलवे कर्मचारी उनके साथ गलत कर रहे हैं।
सीओ ने कराया लोगों को समझाकर शांत
वहीं सीओ चेतगंज ने सभी को समझाकर शांत कराया एवं कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जिलाधिकारी की अनुमति से की जाएगी। स्थानीय निवासी अमर ने कहा कि यहां पर 70 वर्षों से हमारे परिवार के लोग रह रहे हैं। आगे बताया कि 105 मीटर जमीन ही रेलवे को लेनी थी पर वह उससे ज्यादा जमीन ले रहा है। ठंड के मौसम भी आ गए है बिना किसी व्यवस्था के हमारे मकान गिराए जा रहे हैं। आगे कहा कि हम इसलिए इसका विरोध कर रहे है कि ठंड के दिनों में हम कहा जाएंगे कैसे पढ़ सकेंगे हमारे बच्चे।