सलमान के लिए बढ़ी मुश्किलें सोमवार तक रुक सकती हैं जमानत, जानिए क्या हैं मामला
सलमान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं हैं, उम्मीद की जा रही थी की शनिवार को उनको जमानत मिल जाएगी पर उनके मामले में अब एक नया मोड़ आ गया हैं। उनके मामले की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर कर दिया गया हैं। अब सबसे बड़ा सवाल हैं कि आखिर उनके मुक़दमे की सुनवाई आखिर कौन करेगा।
सलमान ख़ान केस में रोज़ ट्विस्ट आ रहे हैं, इस बार मामला और टेढ़ा है। राजस्थान हाई कोर्ट ने 87 डिस्ट्रिक्ट लेवल जजों का तबादला कर दिया है उनमें से एक जज वो भी हैं, जिन्होंने शुक्रवार को सलमान की जमानत अर्ज़ी सुनी थी और शनिवार को फैसला देने वाले थे। जो जज सलमान के मामले में सुनवाई कर रहे थे उनका नाम रविंद्र कुमार जोशी हैं और इन जज का ट्रांसफर सिरोही हो गया है उनकी जगह नई जज चंद्र कुमार सोनाग्रा की नियुक्ति हुई है।
मामले को लेकर बना हुआ हैं संशय
इन 87 जजों के तबादले के अलावा 20 ज्युडिशियल अधिकारियों का प्रमोशन भी हुआ है कहा जा रहा है कि ये एक रूटीन प्रोसेस है। जज जोशी ने शुक्रवार को सलमान की ज़मानत अर्ज़ी पर फैसला सुरक्षित रखा था, अब उनका ट्रांसफर हो जाने से मामले में ज़बरदस्त सस्पेंस पैदा हो गया है और शनिवार को जमानत मिलने को लेकर संशय पैदा हो गया हैं।
बढ़ सकती हैं मुश्किलें
हालांकि ऐसे उदाहरण भी हैं जहां जज के अनुपलब्ध रहने पर ज़मानत अर्ज़ी को किसी और जज को ट्रांसफर कर दिया गया हो। हालांकि इस केस में ये स्पष्ट नहीं है कि क्या होगा, पर एक बात तो तय है अगर शनिवार को कोई सुनवाई नहीं होती हैं तो सलमान लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी , क्योंकि तब सलमान को कम से कम सोमवार तक जेल में ही रहना पड़ेगा।