आज होगा काले हिरन के शिकार मामले में सलमान के किस्मत का फैसला, जानिए पूरी खबर
कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान, नीलम, तब्बू और सैफ अली खान नजर आए थे। जानकारी के मुताबिक ये सभी काले हिरन शिकार मामले को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुए हैं। सलमान के साथ उनकी बहन भी है जिनका नाम अर्पिता और अलविरा हैं। आप को बता दे कि अभी-अभी सलमान खान परिवार सहित जोधपुर पहुंच चुके हैं।
आपको बता दे कि इस सुनवाई के लिए सलमान खान अपनी फैमिली के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं। वो कल ही ‘रेस-3’ की शूटिंग खत्म करके अबू धाबी से भारत वापस लौटे हैं। जोधपुर में सलमान के साथ उनकी दोनों बहने अर्पिता और अलवीरा नजर भी आईं और बॉडीगार्ड शेरा भी सलमान के साथ दिखे।
आज 20 साल बाद आएगा फैसला
दरअसल करीब 18 साल पुराने बहुचर्चित कांकाणी हिरन शिकार मामले के आरोप में सलमान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह आरोपी रहे हैं। सूरज बडजात्या की फिल्म “हम साथ-साथ है” की शूटिंग के दौरान एक और दो अक्टूबर 1998 को जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप तभी लगा था। जोधपुर ग्रामीण जिला अदालत सलमान खान के खिलाफ 5 अप्रैल को अंतिम फैसला सुनाएगी। इस मामले में बहस पूरी हो चुकी है और अब फैसले का इंतज़ार है जिसकी तारीख़ भी आ चुकी है।
हिट एंड रन केस का मामला भी हुआ था चर्चित
अब इनके फिल्मी भविष्य का क्या होगा यह बताना मुश्किल है। काला हिरन को मारने के आरोपी सितारे जोधपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। सलमान इससे पहले भी मुंबई के हिट एंड रन केस में फंसे हैं और उस दौरान भी उनपे कई सवाल उठे थे। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या उन्हें कोई राहत मिल पाती है।