एयरपोर्ट पे काम करने वाली युवती के गैंगरेप मामले में पुलिस ने की बड़ी करवाई
बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक निजी विमान कंपनी में कार्यरत युवती से गैंगरेप के मामले में बुधवार को पुलिस ने एक ट्रेवल एजेंट सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। होटल रेडिसन के चौथे तल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से डॉ. आशुतोष अस्थाना, सत्येंद्र सिंह, ट्रेवल एजेंट समेत चार आरोपियों के वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई है। आधे घंटे की यह फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है।
उधर, डीजीपी ओपी सिंह घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गई हैं। अब तक छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। कैंट थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक निजी विमानन कंपनी में कार्यरत युवती को 27 मार्च को एक बिजनेस डील के सिलसिले में शिवपुर के कादीपुर निवासी डॉ. आशुतोष अस्थाना ने होटल रेडिसन में बुलाया था।
नशीला पदार्थ देकर किया बेहोश
डॉ. आशुतोष एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तैनात था। पीड़िता का आरोप है कि होटल के बार में उसे बीयर में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। उसे उल्टी होनी शुरू हुई तो डॉ. आशुतोष होटल के चौथे तल स्थित एक कमरे में ले गया, जहां वो अर्धचेतना में थी। बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल तक कैंट और फूलपुर थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना से जुड़े ब्यौरे जुटाए।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का लिया सहारा
होटल रेडिसन के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि चतुर्थ तल स्थित एक कमरे में आधे घंटे के भीतर चार लोग बारी-बारी से जाते देखा गया है। हिरासत में लिया गया पहड़िया निवासी ट्रेवल एजेंट भी उन्हीं में से एक है, यह ट्रेवल एजेंट डॉ. आशुतोष और सत्येंद्र का दोस्त है। ट्रेवल एजेंट होटल रेडिसन, पहड़िया और बाबतपुर में हवाई टिकटों की बुकिंग का काम करता है।चौथे आरोपी की शिनाख्त होनी बाकी है। इस बारे में कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि डॉ. आशुतोष और सत्येंद्र घर छोड़कर भागे हुए हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।