IIT BHU के काशीयात्रा-2019 में दिखेगा कला, साहित्य और संस्कृति का संगम
वाराणसी: काशीयात्रा-2019 IIT BHU के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में साहित्य संस्कृति और कला का शानदार संगम देखने को मिलेगा। विभिन्न स्थानों से आईआईटियंस के साथ ही तकनीकी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के करीब 2,500 प्रतिभागी 18 से 21 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में अपनी – अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
IIT BHU परिसर में शुरू हुई तैयारी
हम आपको बता दे कि प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले इस उत्सव के लिए छात्र-छात्राओं ने IIT BHU परिसर में तैयारी प्रारम्भ कर दी है। इस वर्ष 18 जनवरी से कार्यक्रमों का प्रारम्भ होगा।
समारोह में विभन्न स्थानों के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
इस समारोह में बनारस से IIT BHU के प्रतिभागियों के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद, पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर, तकनीकी संस्थानों के साथ ही लखनऊ, भोपाल व अन्य स्थानों से भी प्रतिभागी सम्मलित होंगे।
ईडीएम नाइट व फ्यूजन नाइट होगी आकर्षण का केंद्र
बता दे कि तीन दिवसीय इस उत्सव में साहित्यिक प्रतिस्पर्धाओं के साथ ही क्विज, इंडियन म्यूजिक, नृत्य, थिएटर में अभिनय, रॉक बैंड सहित प्रतिभागी ललित कला की प्रतिस्पर्धाओं में प्रदर्शन करते नजर आएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इस समारोह में ईडीएम नाइट सहित फ्यूजन नाइट भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
शताब्दी वर्ष होने की वजह से चल रही विशेष तैयारी
वहीं छात्र मामलों के अधिष्ठाता प्रो. बीएन राय ने बताया कि औपचारिक जानकारियां आयोजन की निदेशक को दी जा चुकी है। इन सबके साथ ही काशीयात्रा की टीम भी तैयारी में जुटी हुई है। संस्थान का शताब्दी वर्ष होने के कारण इस बार उत्सव को और विशेष बनाने की तैयारी चल रही है।