सुरक्षा मिलने पर ही जाऊंगा अयोध्या- परमहंस दास 

सुरक्षा मिलने पर ही जाऊंगा अयोध्या- परमहंस दास 

वाराणसी। तपस्वी छावनी से परमहंस दास निष्कासित होने पर बोले कि गुरु का फैसला स्वीकार है। परमहंस ने आरोप लगाते हुए कहा कि नृत्यगोपाल दास मेरी हत्या करा सकते हैं उनके आश्रम में बच्चों के साथ दुष्कर्म होता है।  

परमहंस दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले वर्ष 12 दिनों तक आमरण अनशन किया था, जिसको मुख्यमंत्री जी ने स्वयं तुड़वाया था और उसके बाद मैंने चिता तक लगवा दी थी जिसके लिए मुझे जेल भी जाना पड़ा था और आज भी वह मुकदमा मेरे ऊपर चल रहा है। 

परमहंस दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण हेतु मैंने सवा लाख करोड़ जय श्री राम का जाप भी करवाया जिसमें तमाम मुस्लिम धर्म के गुरुओं ने भी आहुति दी थी और जय श्री राम का जाप किया था। परमहंस दास ने कहा कि यदि हमारी पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी तभी मैं अयोध्या जाऊंगा नहीं तो अयोध्या नहीं जाऊंगा और जहां तक अध्यक्ष पद की बात है ना तो हमें ट्रस्ट में ही कोई दिलचस्पी है और ना ही अध्यक्ष पद ही चाहिए। मुझे चाहिए सिर्फ सौहार्द प्रेम मानवता और प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र को विश्व पटल पर लाना है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles