वाराणसी: सावन का तीसरा सोमवार, उमड़ी कांवरियों की भीड़
वाराणसी: काशी में सावन के तीसरे सोमवार को भी देखा जा सका शिवभक्तों का तांता। जहा देखों वहां पर ही कांवरियों का कारवां बाबा के दर्शन मात्र के लिए जमा दिखा। हर तरफ व्यापत रहा बोल बम का जयकारा सड़कों पर उमड़े कांवरियों से काशी नगरी पूरी तरह से केसरिया रंग में रंगी दिखी। सिर्फ इतना ही नहीं हर हर महादेव के जयकारे से समस्त काशी नगरी गूंज गई। बाबा के दर्शन के लिए बोल-बम के जयकारों के साथ निरंतर लोग मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों पर आगे बढ़ते दिखते रहे।
रविवार की देर रात्री से ही लगने लगी कतारे
देशभक्ति गीतों के तर्ज पर भक्ति गीतों के साथ नाचते गाते हुए कांवरियों का झुंड शहर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ बाबा के दरबार की ओर बढ़ता रहा। बाबा के जलाभिषेक के लिए तीसरे सोमवार पर रविवार की देर रात्री से ही कतार लगनी प्रारंभ हो गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं बाबा के जलाभिषेक के लिए रविवार को सुबह से ही आने वालों का जमावड़ा लगाना प्रारंभ हो गया।
गोदौलिया से ज्ञानवापी की ओर वाहनों का प्रवेश रोका गया
तकरीबन एक समान हाल ही शहर के समस्त मुख्य रास्तों पर देखने को मिला। शिवभक्ति में डूबे भक्तों का रेला हर तरफ मंदिर की ओर बढ़ता ही रहा। रविवार की दोपहर बाद से गोदौलिया से ज्ञानवापी की ओर वाहनों का प्रवेश कांवरियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रोक दिया गया था। सोमवार की सुबह 10 बजे तक ज्ञानवापी कंट्रोल रूम के आंकड़ों के हिसाब से तकरीबन 87 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन किये।