स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 20 लाख रूपये का गबन, कैशियर के खिलाफ जांच शुरू
वाराणसी: शहर मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज शाखा में 20 लाख रूपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी कैशियर सुनील कुमार अग्रवाल को निलंबित करते हुए बैंक प्रबंधन ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, कैशियर के विरुद्ध कोतवाली थाने में तहरीर दी गई है।
हिसाब में कम मिले 20 लाख रूपये
इस विषय में हमसे बात करते हुए शाखा प्रबंधक श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि 23 मार्च को बैंक के खजाने से कैशियर सुनील कुमार अग्रवाल ने 54 लाख रुपये निकाले। शाम के समय हिसाब हुआ तो 20 लाख रुपये कम मिले। इस बारे में सुनील से पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बैंक प्रबंधन ने मामले की पड़ताल की और 23 मार्च को ही कोतवाली पुलिस को अवगत कराया, साथ ही कैशियर सुनील के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस का जवाब मिला कि एसएसपी की अनुमति लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अभीतक दर्ज़ नहीं हुआ मुकदमा
24 मार्च को फिर कोतवाली थाने जाने पर बैंक के लेटरपैड की बजाय सादे कागज पर तहरीर लिखकर देने को कहा गया। इसके बाद भी सोमवार तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इस बारे में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि लोकसेवक के खिलाफ कार्रवाई की निर्धारित प्रक्रिया है। उसके तहत बैंक के अधिकारियों को कहा गया कि वे हमारे उच्चाधिकारियों को सूचना दे दें। साथ ही अपनी आंतरिक जांच समिति गठित कर उसकी रिपोर्ट दें तो मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी जाए।
संजय मिश्र, डीजीएम ने बताया कि कैशियर की ओर से 20 लाख रुपये गबन के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दे दी गई है। और कैशियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है, साथ ही मुकदमा दर्ज करने के लिए एसएसपी से बात की जाएगी।